Monday, May 20, 2024
Homeएमपीभोपालअब शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से निकलेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक, मिली पीजी पाठ्यक्रम की...

अब शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से निकलेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक, मिली पीजी पाठ्यक्रम की अनुमति

शिवपुरी (हि.स.)। शिवपुरी में बने श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में से अब एमबीबीएस डिग्री के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में एमडी की डिग्री लेकर भी योग्य चिकित्सक सृजित होंगे। अधिष्ठाता डॉक्टर केबी वर्मा ने बताया कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (हृरूष्ट) से एनाटोमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन एवं ऑर्थोपैडिक विभागों में कुल 21 सीट पर पीजी पाठ्यक्रम की अनुमति मिल गई है। 2 मई को इस संबंध में एनएमसी ने आदेश भी जारी कर दिया है, वहीं शेष पाठ्यक्रमों में पीजी पाठ्यक्रम की अनुमति की प्रक्रिया फिलहाल प्रक्रियाधीन है।

शिवपुरी के लिए एक बड़ी उपलब्घि

शिवपुरी के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में है देखा जा रहा है। अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी.वर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हमारे अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि (विभागाध्यक्ष फार्माकोलॉजी), डॉ. ईला गुजारिया (विभागाध्यक्ष एनाटॉमी), डॉ. राजेश अहिरवार(विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन), डॉ. अपराजिता तोमर (विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी), डॉ. किरण थोरात नोडल अधिकारी एन एम् सी (विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी), डॉ. पंकज शर्मा (विभागाध्यक्ष ऑर्थोपैडिक) डॉ. नीलेश चव्हाण (विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी), डॉ.उर्वशी मारवाह ( इंचार्ज एन एम सी, उप रजिस्ट्रार) सहित समस्त स्टाफ के अथक प्रयास सराहनीय है। इसी दौरान डॉ किरण थोरात , नोडल अधिकारी एन एम् सी विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, महाविद्यालय में नवीन पी जी पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जाने हेतु अलग अलग 16 विभागों मे कुल 49 सीट्स पर प्रवेश की अनुमति हेतु एनएम्सी नई दिल्ली को आवेदन प्रस्तुत किया गया था।

2 मई को जारी किया गया पत्र

जिसमे से एनाटोमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी , फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन एवं ऑर्थोपैडिक विभागों में कुल 21 सीट्स पर पी जी पाठ्यक्रम यानि की एम् डी एवं एम् एस कोर्सेस में प्रवेश हेतु महाविद्यालय को एन एम् सी नई दिल्ली द्वारा अनुमति पत्र 2 मई को जारी किया है, शेष विभागों मे भी पी जी पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जाने की अनुमति प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया अभी जारी है एवं महाविद्यालय एन एम् सी नई दिल्ली के साथ निरंतर संपर्क मे है। आशा है इन विभागों हेतु भी शीघ्र ही अनुमति प्राप्त हो जाएगी। अब महाविद्यालय में इसी सत्र से ही एम् डी एवं एम् एस कोर्सेस हेतु प्रवेश प्रारम्भ किये जा सकेंगे जो की महाविद्यालय एवं शिवपुरी हेतु गर्व का विषय है।

संबंधित समाचार