Saturday, May 4, 2024
Homeएमपीभोपालमध्य प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो इनामी नक्सली

मध्य प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो इनामी नक्सली

बालाघाट (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए हैं, जबकि अन्य कुछ नक्सली घायल हुए हैं। वहीं कुछ भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ बालाघाट के लांजी थाने में आनेवाले पितकोना केरेझरी के जंगल में हॉकफोर्स और मलाजखंड दलम के नक्सलियों के बीच हुई।

पुलिस नो बताया है कि 29 लाख की इनामी महिला नक्सली डीवीसीएम सजन्ति उर्फ क्रांति मारी गई है, जोकि डिस्ट्रिक्ट कमांडेट थी। इसके साथ ही एक 14 लाख का इनामी नक्सली रघु उर्फ शेरसिंह भी मारा गया है। । रघु पर तीन राज्यों की पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने मौके से एके-47 और 12 बोर की बंदूक बरामद की है।

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारे गए । ये दोनों नक्सली मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदात में शामिल रहे हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है। नक्सलियों के पास से रोजमर्रा का जरूरत का सामान बरामद किया है, साथ ही हथियार मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ के बाद पुलिस के जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार सुबह इन दो नक्सलियों के शव मिले हैं। कुछ नक्सली घायल भी हैं। अभी सर्चिंग चल रही है। पुलिस को इस बात का इनपुट मिला है कि कम से कम पांच नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं । एसपी सहित सभी अधिकारी अभी भी घटनास्थल पर हैं।

टॉप न्यूज