Sunday, April 28, 2024
Homeएमपीभोपालरीवाः गणतंत्र दिवस पर स्कूल में पूरी-सब्जी और लड्डू खाने से बीमार...

रीवाः गणतंत्र दिवस पर स्कूल में पूरी-सब्जी और लड्डू खाने से बीमार हुए 61 बच्चे

रीवा (हि.स.)। जिले के सिरमौर स्थित एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष भोजन के बाद करीब 61 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर विशेष भोजन में पूरी-सब्जी और लड्डू खाया था। इसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों को सिविल हॉस्पिटल सिरमौर में भर्ती कराया गया है।

मामला जिले के सिरमौर के ग्राम पंचायत पड़री का है। यहां प्रायमरी स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया गया था, जिसमें पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसा गया था। भोजन करते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। बच्चों को अचानक उल्टी और घबराहट होने लगी। जिससे हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी में सभी बच्चों को सिरमौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले को लेकर सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि बच्चों का इलाज जारी है। बच्चों ने जो खाना खाया था उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

टॉप न्यूज