Saturday, May 4, 2024
Homeएमपीभोपालएमपी में पल-पल बदल रहा मौसम: छिंदवाड़ा में गिरे ओले, कई जिलों...

एमपी में पल-पल बदल रहा मौसम: छिंदवाड़ा में गिरे ओले, कई जिलों में अलर्ट

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मंगलवार शाम को आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। यहां 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले कुछ घंटों में मौसम बदल सकता है। छिंदवाड़ा मंगलवार को दोपहर बाद मौसम बदलने लगा। पहले बादल छाए फिर तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते ओले भी गिरने लगे।

मौसम विभाग के अनुसार बैतूल, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, मऊगंज में बिजली चमकने के साथ मध्यम तूफान आ सकता है। ओले भी गिर सकते हैं। रीवा, सतना के चित्रकूट, शहडोल, जबलपुर, मैहर, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, सीधी और सिंगरौली जिलों में बिजली गिरने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर मध्यप्रदेश पर भी दिखाई दे रहा है। मंगलवार को भोपाल, सीहोर समेत 15 जिलों में बारिश का अलर्ट है।

पिछले 4 दिन से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है, जो 25 अप्रैल तक होती रहेगी। 26 अप्रैल से एक और सिस्टम एक्टिव हो सकता है। इस वजह से अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी बारिश होने का अनुमान है।

टॉप न्यूज