MP: अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्र‍िकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को, इन दो टीमों में होगी खिताबी भिडंत

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 43वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की टीमें पहुंच गईं। फाइनल मैच कल सोमवार को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोस‍िएशन के नीमखेड़ा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में बिरसिंगपुर की टीम ने भोपाल क्षेत्र को चार रन से और सारनी ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई को 41 रनों से पराजित किया।

पहले सेमीफाइनल मैच में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। अविनाश ने 34 व अखि‍लेश ने 20 रनों का योगदान दिया। चचाई की ओर से बलराम ने चार और कपिल व हरि‍ओम ने दो-दो विकेट लिए। चचाई की पूरी टीम 19 ओवर में 84 रन पर आउट हो गई। उनकी ओर से कपिल ने 17 व हरिओम ने 15 रन बनाए। सारनी की ओर से अभ‍िषेक ने पांच व अख‍िलेश ने तीन विकेट लिए। 

दूसरे सेमीफाइनल मैच में बिरसिंगपुर ने 20 ओवर में 132 रन बनाए। उनकी ओर से गिरीश प्रताप ने 34 व मोंटोकर ने 32 रन बना कर अपनी टीम के लिए सुदृढ़ पारी खड़ी करने में मदद की। भोपाल की ओर से धर्मेन्द्र ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल की टीम नावेद खान के 44 रन व समीर मिरीकर की 24 रनों की पारी के बावजूद मैच को बचा नहीं पाई और सिर्फ चार रन से सेमीफाइनल मैच में पराजित हो गई। बिरसिंगपुर की ओर से अरविंद ने दो विकेट लिए।  

आज रविवार को खेले गए मैचों के अम्पायर सुबोध धांडे, अनिल शर्मा, कुशलपाल सिंह, संदीप बर्मन व एन्ड्रयू पाल रहे। मैच के स्कोरर मनोज भोला व पीके सेन थे। सोमवार 13 दिसंबर को फाइनल मैच प्रात: 11 बजे से खेला जाएगा।