मप्र गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन: अब धार्मिक स्थलों में जा सकेंगे 50 लोग

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और स्थिति में सुधार आने के कारण गृह विभाग ने प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में प्रवेश को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि सभी धार्मिक, पूजा स्थल पर एक समय में अधिकतम 50 व्यक्ति पूजा अर्चना कर सकेंगे।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह दिशा निर्देश ईदगाह को छोड़कर सभी धार्मिक स्थलों पर लागू होंगे। इस दौरान धार्मिक और पूजा स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल पालन कराना होगा। यह गाइडलाइन 31 जुलाई तक के लिये लागू रहेगी।