सतत गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय करना सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ एक बड़ी चुनौती: सुनील तिवारी

मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में 17वीं मप्र इलेक्ट्रिीसिटी ग्रिड कोड रिव्यू कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष एवं मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ग्रिड संचालन से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि आज पावर सेक्टरों के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को 24X7 गुणवत्तापूर्ण सतत् विद्युत प्रदाय करना सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ एक बड़ी चुनौती भी है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कमेटी के सदस्य-सचिव मुख्य अभियंता अजय श्रीवास्तव ने विभिन्न संस्थानों से आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया एवं कमेटी के क्रियाकलापों का संक्षिप्त विवरण दिया। बैठक में ग्रिड कोड रिव्यू कमेटी की तीनों फंक्शनल कमेटी क्रमशः ऑपरेशन एण्ड को-आर्डिनेशन कमेटी, प्रोटेक्शन एण्ड को-आर्डिनेशन कमेटी एवं ट्रांसमिशन मीटरिंग कमेटी की कार्यवाही से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया एवं ग्रिड कोड से संबंधित विभिन्न तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में 16वीं ग्रिड कोड रिव्यू कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णयों की पुष्टि की गई। इसके अलावा बैठक में सदस्यों एवं कार्यकारणी कमेटी द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। अपने प्रेजेन्टेशन में डब्ल्यूआरएलडीसी, मुंबई के उपमहाप्रबंधक आदित्य प्रसाद दास ने भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न ग्रिड कोड के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बैठक में प्रदेश के उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अनवरत एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विद्युत कंपनियों से समन्वय स्थापित कर ट्रिपिंग की संख्या में कमी लाने एवं त्रुटिपूर्ण लाइनों का अविलंब सुधार कार्य किये जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। बैठक में वितरण एवं ट्रांसमिशन कंपनी में समन्वय स्थापित कर उपभोक्ताओं को सतत् विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया एवं विभिन्न तकनीकी मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में ग्रिड कोड कमेटी के सदस्यों ने गैर परम्परागत विद्युत के उत्पादन को ग्रिड के साथ एकीकरण करने के उपायों पर विभिन्न सुझाव प्रस्तुत करने की बात कही। 

बैठक में मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कर्मिशयल प्रतीष कुमार दुबे, एनएचडीसी के उपमहाप्रबंधक संदीप शुक्ला, मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता दीपक जोशी, एसएस पटेल, अजय श्रीवास्तव, अतुल जोशी के अलावा मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता सुधीर सक्सेना, मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के सीजेएम रेग्यूलेटरी संजय कुमार नेमा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन मुख्य अभियंता दीपक जोशी ने किया तथा बैठक का संचालन श्रीमती अर्चना तिवारी व श्रृद्धा तिवारी तथा संयोजन लोकेश द्विवेदी, हितेश तिवारी एवं नितिन सोनी द्वारा किया गया।