Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसएप्पल बना दुनिया का टॉप ब्रांड, फेसबुक की वैल्यू गिरी

एप्पल बना दुनिया का टॉप ब्रांड, फेसबुक की वैल्यू गिरी

दुनिया के तमाम ब्रांड्स को पछाड़ते हुए एप्पल दुनिया का टॉप ब्रांड बन गया है। ग्लोबल ब्रांड कंसल्टेंसी इंटरब्रांड ने गुरुवार को बेस्ट-100 ग्लोबल ब्रांड 2018 लिस्ट जारी की। लिस्ट के अनुसार गूगल को पछाड़कर एप्पल दुनिया का टॉप ब्रांड बन गया। दूसरे नंबर पर काबिज गूगल के बाद 56% की ग्रोथ के साथ अमेजन दुनिया का तीसरा टॉप ब्रांड बन गया।
जारी लिस्ट की रैंकिंग के अनुसार एप्पल की ब्रांड वैल्यू 16% बढ़ी है। यह 184 अरब डॉलर से 214.5 अरब डॉलर पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर काबिज गूगल की वैल्यू 10% के इजाफे के साथ 155.5 अरब डॉलर हो गई है। 100.8 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ अमेजन तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट है, जिसकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर 92.7 अरब डॉलर आंकी गई है। 66.3 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ कोका कोला पांचवें नंबर पर और सैमसंग 59.8 अरब डॉलर के साथ छठे नंबर पर है। सबसे ज्यादा नुकसान फेसबुक को हुआ है और डेटा चोरी के मामलों के बाद फेसबुक की ब्रांड वैल्यू 6% घटी है और इसे टॉप ब्रांड की सूची में 9वें नंबर पर रखा गया है। इस सूची में कोई भारतीय कंपनी शामिल नहीं है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर