Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसचेन्नई सुपर किंग्स को हराकर मुंबई ने जीता आईपीएल का खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर मुंबई ने जीता आईपीएल का खिताब

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये आइपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले के रोमांचक और कश्मकश भरे मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर चौथी बार ट्रॉफी कब्जा जमा लिया। आखिरी गेंद तक चले इस बेहद रोमांचक मैच में मुंबई ने चेन्नई को एक रन से हराकर आइपीएल 12 का खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई अब आइपीएल इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने चार बार ये खिताब जीता है। इसके पूर्व मुंबई ने तीन बार वर्ष 2013, 2015, 2017 में आइपीएल ट्रॉफी जीती थी।
आईपीएल 2019 के फाइनल मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जीत के लिए चैन्नई सुपर किंग्स को 150 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 148 रन बना सकी। मैच में जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर