Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंसप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जायेगा चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जायेगा चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़े पर्यावरण सम्मान के अंतर्गत पॉलिसी लीडरशिप कैटगरी में चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों को यह सम्मान इंटरनेशनल सोलर अलायंस और पर्यावरण के मोर्चे पर कई महत्वपूर्ण कामों के लिए दिया गया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2022 तक प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह खत्म करने की शपथ के लिए और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को पर्यावरण के लिए वैश्विक समझौते करने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है। इस सम्मान की घोषणा होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी को यूएन चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड से नवाजा जा रहा है। शाह ने कहा कि यूएन का यह सर्वोच्च सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिनकी कोशिशों का पर्यावरण बदलाव लाने वाला प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा भारत के कोच्चि इंटरनैशनल एयरपोर्ट चैंपियन ऑफ अर्थ अवॉर्ड दिया है। कोच्ची एयरपोर्ट को यह अवॉर्ड भी सस्टेनेबल एनर्जी के दिशा में आगे बढ़ते हुए उद्यमी दृष्टि दिखाने के लिए अवॉर्ड दिया गया है।

Related Articles

Latest News