Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसभारतीय सेना की टीम ने हासिल की लियो परगेल पर्वत पर फतह

भारतीय सेना की टीम ने हासिल की लियो परगेल पर्वत पर फतह

भारतीय सेना की एक टीम ने बेहद खराब मौसम में भी चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करते हुए 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे 6773 मीटर ऊंचाई पर स्थित लियो परगेल पर्वत पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की और इसके साथ ही इस पर्वत की चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस अभियान दल की अगवानी लेफ्टिनेंट जनरल पीएम बाली, एवीएसएम, वीएसएम, सीओएस, पश्चिमी कमान ने 31 अगस्त को रामपुर बुशहर के निकट स्थित झाकरी में की।
लियो परगेल पर्वत हिमाचल की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है और इसे सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण एवं तकनीकी दृष्टि से अत्यंत कठिन चोटी माना जाता है। यह पर्वत जांस्कर रेंज में आता है।
इस अभियान दल को हिमाचल स्थित पूह से ट्राई पिक ब्रिगेड के कमांडर द्वारा 20 अगस्त को रवाना किया गया था और इसमें ट्राई पिक ब्रिगेड की महार रेजिमेंट की 18वीं बटालियन के सैनिक शामिल थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर