Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंससैमसंग ने लांच किए एस सीरीज के स्मार्टफोन

सैमसंग ने लांच किए एस सीरीज के स्मार्टफोन

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 10 सीरीज में तीन वेरियंट लांच कर दिए हैं। एस सीरीज के तीन नये मॉडलों में गैलेक्सी एस 10 प्लस, गैलेक्सी एस 10 और गैलेक्सी एस 10ई लांच किए हैं। सैमसंग ने तीनों स्मार्टफोन में होल पंच वाला सेल्फी डिस्प्ले कैमरा दिया है। तीनों में स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर एक जैसे ही हैं लेकिन इन स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इनमें एमोलेड डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 आदि एक जैसे फीचर हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी एस 10 और गैलेक्सी एस 10 प्लस में अल्टासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसके अतिरिक्त इन तीनों स्मार्टफोन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी एस 10 ई स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, इस फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
गैलेक्सी एस 10 प्लस में सैमसंग ने 6.4 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी है, जबकि एस 10 में 6.1 इंच और एस 10 ई में 5.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलेगी। तीनों स्मार्टफोन में सैमसंग ने ऑक्टाकोर ऑक्सीनेस 9820 प्रोसेसर दिया है। गैलेक्सी एस 10 प्लस में 8 जीबी और 12 जीबी रैम वेरिएंट आयेगा, जबकि एस 10 में 8 जीबी रैम और एस 10 ई में 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट मिलेंगे। गैलेक्सी एस10 प्लस में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा लेंस दिया है। जबकि गैलेक्सी एस 10 और गैलेक्सी एस 10 ई में डुअल लेंस कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए गैलेक्सी एस 10 प्लस में 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्साल का डुअल कैमरा दिया गया है, जबकि अन्य दो स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया। सैमसंग गैलेक्सी एस 10 की कीमत 899.99 डॉलर यानि 63,900 रुपए, गैलेक्सी एस 10 प्लस की शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर यानि लगभग 71,000 रुपए है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस 10ई की शुरुआती कीमत 749.99 डॉलर यानि लगभग 53,300 रुपए रखी गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर