Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसएमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के पीआरओ पंकज स्वामी सहित 18 कार्मिक उत्कृष्ट...

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के पीआरओ पंकज स्वामी सहित 18 कार्मिक उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए पुरस्कृत

मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के 18 कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य निष्पत्त‍ि के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी में बेहतर वित्त प्रबंधन कार्य करने के लिए मुख्य वित्तीय अध‍िकारी श‍िश‍िर कुमार तिवारी को शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता उपस्थि‍त थे। 

पुरस्कृत कार्मिकों में मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय में कार्यरत पराग मिश्रा, मनोज पशीने, संजय आनंद, पावर मैनेजमेंट कार्यालय के राकेश कुमार शाह, आलोक मार्को, रोहित माने, विकास मीरचंदानी व कुमार शुभम, सुरक्षा विभाग के मख्खूलाल कोल, लालमन कुशवाहा, मदन पटैल, कृष्ण कुमार साहू व अरूण तिवारी, सिविल विभाग के मिलिन्द विनायक चौधरी व रोहित पांडे, गैर पारंपरिक ऊर्जा विभाग के क्ष‍ितिज गौतम व विनोद राऊत एवं जनसम्पर्क अध‍िकारी पंकज स्वामी को प्रशस्त‍ि पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर