Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसआरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- नियमों का अनुपालन नहीं करने पर...

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- नियमों का अनुपालन नहीं करने पर पेटीएम के खिलाफ हुई कार्रवाई

मुंबई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि पेटीएम भुगतान बैंक पर कार्रवाई नियमों का अनुपालन नहीं करने के कारण हुई है। हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मुहैया कराने वाली पेटीएम में व्यवस्था के स्तर पर चिंता की कोई बात नहीं है।

पेटीएम के खिलाफ रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पेटीएम को पर्याप्त समय दिया गया था लेकिन उन्होंने सुधार नहीं किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के नियमानुसार न चलने पर हमें जिम्मेदार नियामक होने के नाते एक्शन लेना ही होगा। उन्होंने कहा कि अगर आरबीआई के दायरे में आने वाले वित्तीय संस्थान सभी जरूरतों को पूरा करते हैं, तो केंद्रीय बैंक को किसी इकाई के खिलाफ कार्रवाई करने की क्या जरूरत है।

दरअसल, केंद्रीय बैंक ने विजय शर्मा के अगुवाई वाले ऑनलाइन वॉलेट पेटीएम और उसकी बैंकिंग इकाई के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन और मनी लांड्रिंग की चिंता के कारण अंकुश लगाया है। आरबीआई ने पिछले हफ्ते ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) को और जमा लेने सहित अधिकांश गतिविधियों को फिलहाल रोक लगाने के साथ 29 फरवरी के बाद नए ग्राहक बनाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर