Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसराहत: देश में घट रही कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या

राहत: देश में घट रही कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन पूरे देश के आंकड़ों की बात करें तो पिछले चौबीस घंटों के दौरान सामने आये नये मामलों में राहत भरी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 30,548 नए मामले सामने आये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 88.45 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 43,851 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 82,49,579 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर अब 93.26 प्रतिशत हो गई है। साथ ही आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मामलों में 13,738 की कमी आई है और अब देश में कुल 4,65,478 कोरोना एक्टिव मामले बचे हैं, जो कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 5.26 प्रतिशत है।

हालांकि देश में 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण से 435 लोगों की मौत हुई है और अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 1,30,070 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर