Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसएयर इंडिया जून तक अपने बेडे़ में पांच और ए350 विमान करेगी...

एयर इंडिया जून तक अपने बेडे़ में पांच और ए350 विमान करेगी शामिल: विल्सन

नई दिल्ली (हि.स.)। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइंस जून तक अपने बेड़े में पांच और ए350 विमानों को शामिल करेगी। इसके साथ ही 40 पुराने बोइंग 787 और 777 विमानों को उन्नत करने की प्रक्रिया जुलाई में शुरू की जाएगी।

एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। कैंपबेल विल्सन ने जारी बयान कहा कि वर्ष 2024 में औसतन हर छह दिन में एक विमान एयरलाइन के बेड़े में शामिल होगा। सीईओ विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा कि एयर इंडिया के बेड़े में पांच और ए350 विमान शामिल होंगे, जो जनवरी से जून के बीच उड़ान भरना शुरू कर देंगे।

एयरलाइन ने 22 जनवरी को मुंबई से चेन्नई की उड़ान के साथ अपने पहले ए350 विमान का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा एयर इंडिया 17 ए320 और 46 बी737 विमानों को भी अपने बेड़े में शामिल करेगी। एयरलाइन के फिलहाल 117 विमान परिचालन में हैं। सहयोगी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस को मिलाकर कुल 180 विमान परिचालन में हैं।

एयर इंडिया ने पिछले साल विमान बनाने वाली प्रमुख कंपनियों एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। दरअसल, घाटे में चल रही एयर इंडिया का टाटा समूह ने दो साल पहले 27 जनवरी, 2022 को अधिग्रहण किया था। उसके बाद से ही समूह इस एयरलाइन को फिर से चाकचौबंद करने की कोशिशें कर रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर