Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसरिश्वत लेते पकड़ा गया एएसआई, एसपी ने किया निलंबित

रिश्वत लेते पकड़ा गया एएसआई, एसपी ने किया निलंबित

कोरबा (हि. स.)। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एक एएसआई को अवैध शराब के प्रकरण में पैसों की उगाही करने की शिकायत के बाद निलंबित किया है। रिश्वतखोरी के आरोपों के खिलाफ जांच की गई, सत्यता पाए जाने पर एसपी ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से एएसआई को निलंबित कर दिया है। कानूनी कार्रवाई के नाम पर रिश्वतखोरी का पूरा मामला कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक बांगो थाना में पदस्थ एएसआई सुखलाल सिदार के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की थी। शिकायत में एएसआई सिदार पर अवैध शराब के प्रकरण में कानूनी कार्रवाई न करने के एवज में पैसों की मांग करने का गंभीर आरोप था। इसी तरह एक दिन पहले भी एएसआई सिदार पर अवैध शराब प्रकरण में पैसा लेने के बाद भी कानूनी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया गया था।

खाकी को शर्मसार करने के इस मामले में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल जांच का आदेश दिया गया। जांच में एएसआई पर लगे अवैध वसूली का आरोप सही पाये जाने पर एसपी ने आज उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एक बार फिर चेताते हुए साफ किया है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने के साथ ही कानून को मजाक बनाने वालों को कभी भी बख्शा नहीं जायेगा। वहीं एसपी की इस कार्रवाई के बाद थानों में पदस्थ ऐसे पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, जिनके द्वारा अक्सर कानून का धौंस दिखाकर कानूनी कार्रवाई से बचाने के नाम पर लोगों से खुलेआम रिश्वत की मांग की जाती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर