Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसभयंकर होता जा रहा है चक्रवाती तूफान Tauktae, आज शाम गुजरात तट...

भयंकर होता जा रहा है चक्रवाती तूफान Tauktae, आज शाम गुजरात तट से टकराने की संभावना

भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल चुका ताउते गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान टाउते के कारण महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि हवाओं की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे से अधिक है, इसलिए इसे अति गंभीर श्रेणी में रखा गया है। इस तूफान के अभी और विकराल होने की संभावना और यह आज सोमवार की शाम तक गुजरात के तट से टकरायेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ताउते के 18 मई की सुबह के आसपास भावनगर जिले के पोरबंदर और महुवा के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है। इसके कारण गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर