Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसहरिद्वार से 25 जनवरी को चलेगी पहली अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन

हरिद्वार से 25 जनवरी को चलेगी पहली अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन

हरिद्वार (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे विशिष्ट राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराने के लिए भारतीय रेलवे ने अयोध्या आस्था ट्रेन चलाने की योजना की है। उत्तराखंड के हरिद्वार से पहली ट्रेन 25 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार आर्य ने बताया कि जाने वाले राम भक्तों की सूची तैयार हो चुकी है और इन सब लोगों के अयोध्या दर्शन की व्यवस्था राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से की जाएगी। इस अयोध्या दर्शन के लिए राम भक्तों से एक हजार रुपये शुल्क लिया गया है। इसमें किराए के अलावा भोजन पानी भी शामिल है।

हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार 22 कोच की आस्था स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से चलाने की योजना है। 25 जनवरी को 3 बजकर 35 मिनट पर हरिद्वार से रवाना होने वाली पहली ट्रेन हरिद्वार से चलकर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, आलमपुर और लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।

वहीं उत्तराखंड से ही एक फरवरी को देहरादून से चलने वाली 18 कोच की अयोध्या आस्था ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली से लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद आठ फरवरी को भी हरिद्वार से ही आस्था ट्रेन अयोध्या के लिए जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर