Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसबीसीसीआई सचिव जय शाह की घोषणा: आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को भी...

बीसीसीआई सचिव जय शाह की घोषणा: आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को भी मिलेगी मैच फीस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपये मैच फीस मिलेगी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक मैच के लिए खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये मिलेंगे। अगर कोई खिलाड़ी लीग स्टेज के सभी 14 मैच खेलता है तो ये बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये हो जाएंगे। हर फ्रेंचाइजी सीजन के लिए 12.60 करोड़ आवंटित करेगी। हमारे खिलाड़ियों के लिए यह आईपीएल नए युग की शुरुआत है।

जय शाह ने ये स्पष्ट करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को जो मैच फीस दी जाएगी वो फ्रेंचाइजी की ओर से होगी। यह मैच फीस सीनियर से लेकर जूनियर तक सभी खिलाड़ियों को दी जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर