Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंससतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, सतत् विद्युत उत्पादन का...

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, सतत् विद्युत उत्पादन का बनाया नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट नंबर-10 ने 18 मार्च 2024 को 150 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड बनाया। यह यूनिट 19 अक्टूबर 2023 से निर्बाध रूप से बिजली उत्पादन कर रही है।

व‍िभ‍िन्न मापदंडों में भी मिली उपलब्ध‍ि-210 मेगावाट की यूनिट ने आज जब 150 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान अर्जित किया तब इसने व‍िभ‍िन्न मापदंडों में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

यूनिट ने 100.2 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 96.24 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 8.04 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्ध‍ि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर