Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसएमपी में बिजली कंपनी की विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, कॉलोनाइजर सहित चार...

एमपी में बिजली कंपनी की विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, कॉलोनाइजर सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज

मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरैना में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार गोकुल धाम कॉलोनी के लिए बिजली कंपनी की अनुमति लिए बिना ही कॉलोनाइजर एवं प्रॉपर्टी मालिक ने 11 केवी के पोल सहित बिजली की अवैध लाइन खड़ी कर ली।

इसे लेकर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बुधवार को संबंधित चार लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में विद्युत अधिनियम की धारा-139 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

विजिलेंस के सहायक यंत्री पुलस्त्य पांडेय ने सिविल लाइन थाने में सूचना दी कि बिजली चोरी की चैकिंग के दौरान जौरा रोड पर बसाई गई गोकुल धाम कॉलोनी में अवैध लाइन खींचकर बिजली चोरी की जा रही है। उन्होंने देखा तो पाया कि वहाँ कॉलोनाइजर अजय माहौर ने दिनेश जैन और हर्षल शर्मा के साथ मिलकर 11 केवी लाइन के 6 पोल, एलटी लाइन के 20 पोल समेत एक अमानक ट्रांसफार्मर लगा रखा है।

प्रथम सूचना रिपोर्ट में बताया गया कि बिजली का अवैध इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए प्रॉपर्टी मालिक अशोक गुप्ता ने बिजली कंपनी से किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली है। अवैध लाइन को बिजली कंपनी की मुख्य लाइन से जोड़ दिया गया।

विजिलेंस टीम ने चैकिंग के दौरान पाया कि गोकुल धाम कॉलोनी में 50 प्लॉट काटकर उनकी रजिस्ट्री भी की जा चुकी है। बुधवार को विजिलेंस एई पुलस्त्य पांडेय की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा-139 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर