Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसलोकसभा चुनाव में भाजपा तेलंगाना की सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी: जी...

लोकसभा चुनाव में भाजपा तेलंगाना की सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी: जी किशन रेड्डी

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गुरुवार को जी किशन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि साल 2019 में भाजपा ने तेलंगाना 16 में से 4 सीटें जीती थीं। इस साल लोकसभा चुनाव में दोहरे अंक में सीटें जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा देखना चाहते हैं। तेलंगाना में कांग्रेस अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है। देशभर में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस राहुल गांधी के निर्देश पर तेलंगाना में कारोबारियों और ठेकेदारों को बुलाकर फंड इकट्ठा कर रही है।

जी किशन रेड्डी ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार दक्षिण के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री ने किसी भी अन्य प्रधानमंत्री की तुलना में तमिल और दक्षिण के बारे में सबसे अधिक बात की है। विपक्ष केवल अपनी वोट बैंक की राजनीति से देश को विभाजित करने की कोशिश कर रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर