Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसशेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख है। सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और यह 41516 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी में भी 50 अंकों की तेजी है और वह 12169 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 7 इंडेक्स में तेजी दिख रही है।

इसके साथ ही सेंसेक्स 30 के 16 शेयरों में तेजी है तो 14 लाल निशान में दिख रहे हैं। आरआईएल, बजाज आटो, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी और बजाज फिनसर्व आज के टॉप गेनस हैं। वहीं टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एयरटेल और पावरग्रिड टॉप लूजर्स हैं।

निफ्टी में आईटी, फार्मा, बैंक इंडेक्स में कमजोरी है। वहीं आटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर