Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसशुरुआती कारोबार में उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

शुरुआती कारोबार में उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

नई दिल्ली (हि.स.)। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद से ही खरीदार लगातार लिवाली का जोर बनाए रहे, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में तेजी नजर आ रही है। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.99 प्रतिशत और निफ्टी 1.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइज, ओएनजीसी, सन फार्मास्युटिकल्स, अडाणी पोर्ट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 4.71 प्रतिशत से लेकर 2.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सिप्ला, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, एलटी माइंडट्री, जेएसडब्ल्यू स्टील और इन्फोसिस के शेयर 1.73 प्रतिशत से लेकर 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,069 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,369 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 700 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 267.43 अंक उछल कर 70,968.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की रफ्तार में तेजी आ गई। हालांकि मंदड़ियों ने यदा कदा बिकवाली करने की कोशिश भी की, इसके बावजूद इस सूचकांक की रफ्तार में तेजी बनी रही। खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे ये सूचकांक करीब 750 अंक उछल कर 71,453.81 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 702.09 अंक की मजबूती के साथ 71,402.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 80.50 अंक की बढ़त के साथ 21,433.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक भी लगातार ऊपर चढ़ता गया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 235 अंक से भी अधिक की छलांग लगा कर 21,590.40 तक पहुंचा। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण इस सूचकांक में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 227.70 अंक की तेजी के साथ 21,580.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 140.06 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,840.73 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 70.60 अंक यानी 0.21 प्रतिशत मजबूत होकर 21,423.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 359.64 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,700.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 101.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत कमजोर होकर 21,352.60 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर