Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंससीबीआई ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को घूस लेते किया गिरफ्तार

सीबीआई ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को घूस लेते किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को उत्तर पूर्व रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार को घूस लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आरोपित से घूस की 20 हजार रुपये की रकम भी जब्त की है। सीबीआई ने सलेमपुर और गोरखपुर यूपी में आरोपित के परिसरों की तलाशी भी ली।

सीबीआई ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपित संजय कुमार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे वर्तमान पोस्टिंग से मुरादाबाद मंडल में कार्य-मुक्त करने के लिए 50,000 रुपये की मांग की थी। उस दौरान आरोपित संजय कुमार उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी क्षेत्र में स्थित देवरिया जिला के सलेमपुर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के तौर पर तैनात था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर