Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसबीपीएससी के कैलेंडर में बदलाव से डीएलएड प्रशिक्षुओं में आक्रोश, सरकार की...

बीपीएससी के कैलेंडर में बदलाव से डीएलएड प्रशिक्षुओं में आक्रोश, सरकार की नीतियों के खिलाफ खोला मोर्चा

पश्चिम चंपारण (हि.स.)। वाल्मीकि नगर स्थित प्रखंड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान वायट परिसर में शनिवार को वर्ष 2022- 24 सत्र के डीएलएड प्रशिक्षु नई सरकार की नीतियों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए विरोध पूर्ण प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में भारी संख्या में छात्र एंव छात्राएं उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं का नेतृत्व कर रहे अमन कुमार ने बताया कि सरकार और बीपीएससी आयोग के द्वारा कैलेंडर जारी किया गया था, कि शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अगस्त महीने में की जाएगी और इसे मार्च माह में ही आयोजित किया जा रहा है। जिससे इस सत्र के छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो जायेंगे।

सचिव केके पाठक के द्वारा भी आश्वासन दिया गया था, किंतु सरकार बदलते ही नीतियों में बदलाव किया गया है। इस कारण सभी संस्थानों के डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि मार्च में होने वाली परीक्षा में हम सभी छात्र एंव छात्राओं को भी शामिल होने का मौका मिले। सरकार से उम्मीद है, कि हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए निर्णय लिया जायेगा।

उन्होंने सरकार से अपील किया कि सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार परीक्षा ली जाए। ताकि सत्र 2022-24 के सभी डीएलएड प्रशिक्षुओं को इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिले। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब-तक हमारा विरोध पूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर