Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसमोदी सरकार पर कांग्रेस का वार: सुरजेवाला ने बताया जीडीपी का नया...

मोदी सरकार पर कांग्रेस का वार: सुरजेवाला ने बताया जीडीपी का नया मतलब

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा है कि जीडीपी का नया मतलब अब हो गया है। उन्होंने कहा कि जी- गिरती, डी- डूबती, पी- पिछड़ती अर्थव्यवस्था।

कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट से रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो शेयर भी किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है कि छह साल से एक्ट ऑफ फ्रॉड से अर्थव्यवस्था को डुबोने वाली मोदी सरकार अब इसका जिम्मा एक्ट ऑफ गॉड यानि भगवान पर मढ़कर अपना पीछा छुड़वाना चाहती है। साफ ही तो है, जो भगवान को भी धोखा दे रहे हैं, वो इंसान और अर्थव्यवस्था को कहां बख्शेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर