Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसदेश में 75 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

देश में 75 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या में लगातार कमी आने से थोड़ी राहत है, लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 61,870 नये मामले सामने आये हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 74,94,552 पर पहुंच गया है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,033 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 1,14,031 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कोरोना से मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 7,83,311 एक्टिव मामले हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 72,614 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुये हैं। जबकि अब तक65,97,209 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर