Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसदेश में 90 प्रतिशत के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट

देश में 90 प्रतिशत के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। साथ ही मौतों की संख्या में भी गिरावट आ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 45,148 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 79,09,959 हो गई है।

हालांकि राहत की बात है कि देश में अब तक 71,37,228 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 59,105 लोग स्वस्थ हुए हैं।

देश में रिकवरी की दर बढ़कर 90.23 प्रतिशत हो गई है। फिलहाल देश में 6,53,717 एक्टिव मामले हैं। जो देश में अब तक आ चुके कुल कोरोना संक्रमण के मामलों का 8.26 प्रतिशत है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से की 480 लोगों की मौत हुई है। जबकि अब तक कोरोना संक्रमण के कारण कुल 1,19,014 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर