Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसबेलगाम हुआ कोरोना, तेजी से बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

बेलगाम हुआ कोरोना, तेजी से बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 92,605 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब तक 54,00,619 पर पहुंच गई है।

वहीं कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान 1,133 लोगों की मौत हुई है और अब तक देश में 86,752 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में 10,10, 824 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 94612 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं और अब तक 43,03,043 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 12,06,806 कोरोना जांच की गई है। इसके साथ ही अब तक 6,36,61,060 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर