Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसकोरोना अपडेट: 88 दिन बाद आये सबसे कम नये मामले

कोरोना अपडेट: 88 दिन बाद आये सबसे कम नये मामले

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,256 नये मामले दर्ज हुये, जो 88 दिनों में सबसे कम हैं। अब तक पूरे देश में कुल 2,88,44,199 मरीज स्वस्थ हुये। पिछले 24 घंटों के दौरान 78,190 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले लगातार 39वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। रिकवरी दर 96.36 प्रतिशत पहुंची। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.32 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.83 प्रतिशत है, जो लगातार 14वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है।

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 39.24 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 28 करोड़ डोज लगाई गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर