Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसदेश का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 22 प्रतिशत बढ़कर 6.93 लाख करोड़...

देश का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 22 प्रतिशत बढ़कर 6.93 लाख करोड़ रुपये पर

नई दिल्‍ली (हि.स.)। आर्थिक मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। बेहतर टैक्‍स क्‍लेकशन से सरकार का खजाना भर गया है। चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 में 11 अगस्त, 2024 तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.48 फीसदी बढ़कर करीब 6.93 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ये जानकारी आयकर विभाग ने दी है।

आयकर विभाग ने सोमवार को एक्‍स पोस्‍ट पर जारी आंकड़ों में बताया कि चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 में 11 अगस्त 2024 तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.48 फीसदी की उछाल के साथ 6,92,987 करोड़ रुपये रहा है। विभाग के मुताबिक इस संग्रह में 4.47 लाख करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर संग्रह और 2.22 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर संग्रह शामिल है। वहीं, प्रतिभूति लेन-देन कर (एसटीटी) से 21,599 करोड़ रुपये एकत्र हुए, जबकि अन्य करों (जिसमें समानीकरण शुल्क और उपहार कर शामिल हैं) से 1,617 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

विभाग ने कहा कि इस साल एक अप्रैल से 11 अगस्त, 2024 के बीच 1.20 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं, जो 33.49 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 फीसदी बढ़कर 8.13 लाख करोड़ रुपये रहा। इस कर संग्रह में 4.82 लाख करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) और 3.08 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर शामिल है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में प्रत्यक्ष करों से 22.07 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया हुआ है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर