Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंससाइबर सुरक्षा प्रश‍िक्षण में बिजली कार्मिकों ने सीखा डिज‍िटल युग में इंटरनेट...

साइबर सुरक्षा प्रश‍िक्षण में बिजली कार्मिकों ने सीखा डिज‍िटल युग में इंटरनेट का सुरक्ष‍ित उपयोग

बिजली कंपनी के द्वारा अपने प्रत्येक अभ‍ियंता व कार्म‍िक को साइबर सुरक्षा का प्रश‍िक्षण देने का निर्णय लिया गया है। इसी तारतम्य में आज से एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी में यह प्रश‍िक्षण ऑफलाइन व ऑनलाइन प्रारंभ हो गया है।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के 280 अभ‍ियंता व कार्मिक इस प्रश‍िक्षण से लाभान्व‍ित होंगे। प्रश‍िक्षण के प्रथम सत्र में मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता एवं मुख्य महाप्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी रीता खेत्रपाल ने स्वयं शामिल हो कर प्रश‍िक्षण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

डिजिटल सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित करना

मुख्य महाप्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी रीता खेत्रपाल ने जानकारी दी‍ कि साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्मिकों के लिए एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को डिजिटल सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित करना और उन्हें साइबर खतरों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करना है।

व्यक्त‍िगत डेटा की सुरक्षा क्यों जरूरी है

प्रशि‍क्षण कार्यक्रम के संयोजक व समन्वयक सिस्ट्म एनालिस्ट संदीप घोष ने जानकारी दी कि साइबर सुरक्षा प्रश‍िक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों के द्वारा संचालित सत्रों में कार्मिकों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में ज्ञानार्जन करने का मौका मिलेगा। इसमें व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा, ऑनलाइन फिशिंग, मैलवेयर और वायरस से बचाव, सोशल मीडिया पर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े हमले, डेटा और डिवाइस हैकिंग के तरीकों पर चर्चा भी की जाएगी। साइबर अपराधों के खिलाफ सुरक्षित रहने के लिए क्या तरीके अपनाने चाहिए इसका सैद्धा़ंतिक व व्यावहारिक प्रश‍िक्षण प्रदान किया जाएगा।

इंटरनेट उपयोग में क्या सावधानी रखें

साइबर सुरक्षा के विषय में विशेषज्ञ ने कहा कि आजकल डिजिटल युग में हर कोई इंटरनेट का उपयोग कर रहा है, लेकिन सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह प्रश‍िक्षण कार्यक्रम कार्म‍िकों को सुरक्षित रहने के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करेगा ताकि सभी साइबर खतरों के खिलाफ सक्षम हो पाएं। प्रश‍िक्षण कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर संवाद कर व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सबसे अच्छे अभ्यासों से अवगत करवाया गया। इस प्रश‍िक्षण कार्यक्रम से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्मिक साइबर सुरक्षा के मामले में समर्थ बने और डिजिटल जगत में सुरक्षित रहें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर