Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसदीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-5 में बनाई...

दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-5 में बनाई जगह, हेली मैथ्यूज ने की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को आईसीसी रैकिंग में फायदा हुआ है। हाल ही में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें आईसीसी रैकिंग में इनाम मिला है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी नवीनतम साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट में दीप्ति महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। टॉप पांच में जगह बनाने वाली दीप्ति के इस समय 665 रेटिंग अंक हैं। वह चौथे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मारिजेन कैप से 12 अंक पीछे हैं। महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन हैं।

दीप्ति को गेंदबाजी में ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। वह महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 33वें से 30वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में दीप्ति ने 31 रन देकर छह विकेट लिए थे, जबकि बल्ले से नाबाद 39 रन की पारी खेली थी। भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हेली मैथ्यूज ने भी आईसीसी महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में महत्वपूर्ण प्रगति की है। सीरीज के दूसरे मैच में 109 गेंदों पर 106 रन बनाने वाली मैथ्यूज छह पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज की कप्तान दो पायदान ऊपर चढ़कर गेंदबाजों की सूची में भी सातवें स्थान पर हैं। इसके अलावा मैथ्यूज और दीप्ति साल के आखिरी साप्ताहिक अपडेट में ऑलराउंडरों में तीसरे और छठे स्थान पर बरकरार हैं।

महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है। मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स आखिरी दो मैचों में 52 और 29 रन के स्कोर के बाद चार पायदान ऊपर 22वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ऋचा घोष आखिरी दो मैचों में 13 और 23 के नाबाद स्कोर के साथ सात पायदान ऊपर 41वें स्थान पर पहुंच गई हैं और हरलीन देओल दूसरे मैच में 115 रन बनाने और 160 रन के कुल स्कोर के साथ श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने के बाद चार पायदान ऊपर 54वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर तीन मैचों में 10 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं। इस प्रदर्शन की बदौलत वह महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग तीन पायदान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर