Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसकांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उठी राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए...

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उठी राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग

नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस कार्यसमिति की शनिवार को दिल्ली के अशोका होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है। हांलाकि बताया यह भी जा रहा है कि फिलहाल राहुल ने नेता प्रतिपक्ष का पद स्वीकारने से इनकार कर दिया है, उन्होंने कहा है कि उन्हें अभी इस बारे में विचार करने के लिए समय चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को पिछले तीन लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार बेहतर स्थिति में है। वह 99 सदस्यों के साथ संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। विपक्ष का नेता पद का दावा करने के लिए किसी भी दल के पास लोकसभा की कुल सदस्य संख्या के 10 प्रतिशत निर्वाचित सदस्य होने जरूरी हैं। पिछले दो लोक सभा चुनावों में कोई भी दल इस आहर्ता को पूरा नहीं कर सका था।

कांग्रेस इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ी है। आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले सभी पार्टी नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी को विपक्ष का नेता पद स्वीकार करना चाहिए। शनिवार सायंकाल ही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी आयोजित की जानी है, जिसमें संसदीय दल का नेता चयनित किया जाएगा।

बैठक से पहले अधिकांश नवनिर्वाचित सांसदों और कांग्रेसी नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे चाहते हैं कि इस बार राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएं। इनका दावा है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में 99 सीटों पर जीत हासिल की है। नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कुल सीटों का 10 प्रतिशत होना चाहिए इसलिए इस पद के लिए राहुल गांधी को सबसे दावेदार माना जा रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने परिणाम आने के बाद ही कह चुके हैं कि राहुल गांधी सदन में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएं। सीडब्ल्यूसी बैठक में हिस्सा लेने आए कांग्रेस नेता डॉ. वीरप्पा मोइली ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस वोट प्रतिशत और सीटें हासिल कीं। उस हिसाब से राहुल गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए था, लेकिन हम इससे चूक गए। उन्होंने आगे कहा कि देश और कांग्रेस के लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनें।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उपाख्य राजा वडिंग ने कहा कि हमारी मांग रही है कि राहुल गांधी आगे आएं और सब कुछ संभालें लेकिन अंतिम फैसला नेतृत्व का है। राहुल गांधी को खुद फैसला करना है। पंजाब में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सबकुछ पार्टी आलाकमान द्वारा तय किया जाएगा। पूरे देश की मांग है कि राहुल गांधी विपक्ष के मुख्य नेता के रूप में सामने आएं। यह पद उनके लिए उपयुक्त है और हम उम्मीद करते हैं कि वह कोई न कोई भूमिका निभाएंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर