Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसडिज्नी-रिलायंस ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय का किया ऐलान

डिज्नी-रिलायंस ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय का किया ऐलान

नई दिल्ली (हि.स.)। द वॉल्ट डिज्नी कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय का ऐलान किया है। डिज्नी और रिलायंस इस संबंध में एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय के लिए वॉल्ट डिज्नी कंपनी के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है। रिलायंस के मुताबिक समझौते के तहत दोनों कंपनियों के विलय से बनी इकाई में वह 11,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। लेन-देन में सहक्रियाओं को छोड़कर पोस्ट-मनी आधार पर इस संयुक्त उद्यम का मूल्य 70,352 करोड़ रुपये होगा।

रिलायंस और डिज्नी मीडिया के विलय से बने संयुक्त उद्यम की कुल वैल्यू 10,352 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कंपनी में रिलायंस की 63.16 फीसदी हिस्सेदारी होगी। वहीं डिज्नी को 36.84 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। दोनों कंपनियों के मीडिया ऑपरेशन से बने संयुक्त उद्यम की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी। वहीं, उदय शंकर इस कंपनी के वाइस चेयरपर्सन होंगे।

उल्लेखनीय है कि द वॉल्ट डिज्नी कंपनी राजस्व के मामले में विश्व का सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन समूह है। वहीं, देश के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मीडिया कारोबार वायकॉम-18 और अन्य समूह का संचालन करती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर