Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसराजस्थान में मई में हीटवेव चलने से गर्मी बढ़ने की आशंका, चल...

राजस्थान में मई में हीटवेव चलने से गर्मी बढ़ने की आशंका, चल सकती है धूलभरी हवा

जयपुर (हि.स.)। राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद अब मौसम फिर से साफ हो गया है। जयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ को छोड़कर अन्य शहरों में अब आसमान साफ है। तापमान में अभी उतार-चढ़ाव है, लेकिन मई के पहले सप्ताह से गर्मी तेज होने लगेगी। बीकानेर संभाग में अगले दो दिन धूलभरी हवा चलने की संभावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम से बारिश तो नहीं होगी, लेकिन बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के एरिया में 29-30 अप्रैल को धूलभरी हवा चल सकती है। इस दौरान कुछ जगह हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं, जिससे यहां तापमान सामान्य से नीचे रहेगा।

बीकानेर संभाग में रविवार को आसमान में बादल छाए रहे और यहां सुबह से हल्की हवा चली। राजधानी जयपुर में भी आसमान में छितराए बादल छाए रहे। यहां न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस मापा गया था।

शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में हल्के बादल छाए रहे, जिससे तापमान कम रहा। कल सबसे ज्यादा गर्मी अलवर-धौलपुर जिले में रही, जहां दिन का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। करौली, जालोर, बाड़मेर, कोटा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस मापा गया। दो दिन पहले हुई बारिश-आंधी से कई शहरों में तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कल सीकर में दिन का अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 36 रहा।

इसी तरह पिलानी में पारा 2.6 डिग्री गिरकर 38.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.4 डिग्री गिरकर 37.5, करौली में 2.8 डिग्री गिरकर 39.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में पारा 3.6 डिग्री गिरकर 37.8 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में तापमान 6.4 डिग्री गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर