Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को फिर भेजा समन, 27 से 31 जनवरी...

ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को फिर भेजा समन, 27 से 31 जनवरी के बीच उपस्थित होने को कहा

रांची (हि. स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर समन भेजा है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने सोमवार को मुख्यमंत्री को समन भेजकर 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित होने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते 20 जनवरी को ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर जाकर सात घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ की थी। इस दौरान रांची, दिल्ली से आये ईडी के अधिकारियों ने उनसे सवाल पूछे थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर