Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसहेमंत सोरेन और भानू प्रताप प्रसाद से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ईडी

हेमंत सोरेन और भानू प्रताप प्रसाद से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ईडी

रांची (हि. स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ED )जमीन घोटाला मामले में रिमांड पर लिये गये पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं के राजस्व निरीक्षक (हल्का कर्मचारी) भानू प्रताप प्रसाद से पूछताछ करेगी। शनिवार को पीएमएलए की धारा 19 के तहत भानू प्रताप प्रसाद को पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े जमीन मामले में गिरफ्तार किया गया। ईडी के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट पर भानू को पेश किया गया। जहां ईडी ने रिमांड की मांग की। हालांकि रिमांड पर सोमवार को सुनवाई होगी। हेमंत पर 8.5 एकड़ जमीन को अवैध तरीके से हड़पने का आरोप है।

इससे पहले भानु प्रताप प्रसाद को ईडी ने सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार किया था और उनके ठिकाने पर छापेमारी की थी, जहां से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे।

ईडी ने भानु प्रताप के विरुद्ध जालसाजी, सरकारी दस्तावेज के दुरुपयोग मामले में भारतीय दंड विधि से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की थी, जिसके बाद ही सदर थाने में एक जून 2023 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। अब भानु की इस दूसरे केस में भी गिरफ्तारी हो गई है। पिछले साल 9 फरवरी को हुई छापेमारी में ईडी ने भानू प्रताप प्रसाद के पास से कई भूमि के रिकॉर्ड बरामद किया था। गत 13 अप्रैल को ईडी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से जमीन से सबंधित 11 ट्रंक दस्तावेज बरामद किया गया था। साथ ही 17 मूल रजिस्टर जब्त किए गये थे। भानू और इस जमीन-हथियाने वाले सिंडिकेट के छह अन्य सदस्यों को अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 14 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर