Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसइलेक्टोरल बांडः एसबीआई से मिली पूरी जानकारी चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर...

इलेक्टोरल बांडः एसबीआई से मिली पूरी जानकारी चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर की अपलोड

नई दिल्ली (हि.स.)। चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बांड पर एसबीआई से प्राप्त पूरी जानकारी को गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। एसबीआई ने इलेक्टोरल बांड से जुड़ी विस्तृत जानकारी को आज ही आयोग के साथ साझा किया।

चुनाव आयोग की ओर से अपलोड की गई दो फाइलों में इलेक्ट्रोरल बांड और उसे पार्टी तथा दानकर्ता के बीच जोड़ने वाले कोड की जानकारी है। पहली फाइन में राजनीतिक दल और दूसरी फाइल में दानकर्ता की जानकारी है।

आयोग के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के 15 फरवरी, 11 मार्च और 18 मार्च के आदेश (2017 के डब्ल्यूपीसी नंबर 880 के मामले में) में निहित निर्देशों के अनुपालन में भारतीय स्टेट बैंक ने इलेक्टोरल बांड संबंधित डेटा प्रदान किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर