Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसविद्युत विभाग ने नौ स्थानों पर की कार्रवाई, 55 किलो अमानक तार...

विद्युत विभाग ने नौ स्थानों पर की कार्रवाई, 55 किलो अमानक तार जब्त कर किया नष्ट

मुरैना (हि.स.)। विद्युत विभाग द्वारा अमानक सफेद तार एवं हीटर को जब्त कर मामला दर्ज करने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसके तहत विद्युत विभाग की टीम ने गुरुवार को अलग-अलग नौ स्थानों पर कार्रवाई की तथा एक व्यक्ति के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

विद्युत विभाग की अलग-अलग टीमों ने मुरैना शहर की दुर्गापुरी, अहमद नगर कॉलोनी, पोरसा शहर की पुरानी बस्ती, धनेटा रोड, अम्बाह शहर के गुलाबपुरा क्षेत्र, कैलारस शहर के पहाडगढ रोड पर, सबलगढ शहर की पिपरधान रोड, जौरा शहर में गाँधी पार्क के पीछे, बानमौर में सिंधिया मॉर्केट, स्टेशन रोड सब्जी मण्डी से लगभग 55 किलो अमानक स्तर के सफेद तारों को जब्त कर कार्यालय में जलाकर नष्ट किया गया।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त चैकिंग की कार्यवाही निरन्तर युद्ध स्तर पर जारी रहेगी और अब तक विद्युत विभाग ने डेढ़ दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कराया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर