Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसदूसरे आईएसएमआर सम्मेलन में भाग लेने सिंगापुर पहुंचीं वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण

दूसरे आईएसएमआर सम्मेलन में भाग लेने सिंगापुर पहुंचीं वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्‍ली (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज (आईएसएमआर) सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को देर शाम सिंगापुर पहुंचीं। वित्‍त मंत्री का स्वागत सिंगापुर के चांगी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग और सिंगापुर में भारत की उप-उच्चायुक्त सुश्री पूजा टिल्‍लू ने किया।

वित्‍त मंत्रालय ने एक्‍स पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज (आईएसएमआर) सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंच गईं हैं।

गौरतलब है कि सोमवार, 26 अगस्त को आयोजित होने वाले दूसरे भारत सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में सीतारमण के अलावा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर और रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी भाग लेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर