Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसचुनाव आयोग के निर्देश पर यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले

चुनाव आयोग के निर्देश पर यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। यह तबादला निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया है।

तबादले के क्रम में एस.एन. साबत को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं से हटाकर सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आये आईपीएस पीवी रामाशास्त्री को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक आनंद स्वरूप को पुलिस मुख्यालाय भेजा गया है। वे भी केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आये हैं। इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक डा.एन रविन्दर को पुलिस महानिदेश के जीएसओ बनाया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर