Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसबिजली कर्मियों के लिए नि:शुल्क सिराजेम फ‍िजियोथेरेपी श‍िविर का आयोजन 4 से...

बिजली कर्मियों के लिए नि:शुल्क सिराजेम फ‍िजियोथेरेपी श‍िविर का आयोजन 4 से 7 जून तक

जबलपुर (लोकराग)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के रामपुर स्थि‍त चिकित्सालय में सिराजेम फ‍िज‍ियोथेरेपी मशीन से नि:शुल्क थेरेपी शि‍विर का आयोजन 4 से 7 जून तक किया गया है। 

चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साध‍िकारी डॉ. सुनील वर्मा ने जानकारी दी कि यह श‍िविर प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। डॉ. सुनील वर्मा ने जबलपुर स्थि‍त सभी विद्युत कंपनियों के कार्मिकों से इस नि:शुल्क श‍िविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर