Sunday, January 19, 2025
HomeहेडलाइंसFrench Open: कोको गॉफ ने दूसरी बार सेमीफाइनल में किया प्रवेश

French Open: कोको गॉफ ने दूसरी बार सेमीफाइनल में किया प्रवेश

पेरिस (हि.स.)। विश्व की तीसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की कोको गॉफ ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गॉफ ने मंगलवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ट्यूनीशियाई खिलाड़ी ओन्स जाबेउर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मौजूदा अमेरिकी ओपन चैंपियन और पूर्व रोलांड गैरोस उपविजेता गॉफ ने कोर्ट फिलिप चैट्रियर पर 4-6, 6-2, 6-3 से जीत हासिल की। सेमीफाइनल में उनका सामना टूर्नामेंट की पसंदीदा इगा स्विएटेक या मार्केटा वोंद्रोसोवा से होगा।

यह अमेरिकी स्टार गॉफ का लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल होगा, इससे पहले उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी अंतिम चार में जगह बनाई थी। ट्यूनीशिया की आठवीं वरीयता प्राप्त जाबेउर अभी भी अपने पहले मेजर खिताब का इंतजार कर रही हैं, उन्होंने तीन फाइनल और चार क्वार्टर फाइनल गंवाए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर