Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसगुजरात को मिलेगी 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर पावर प्लांट की सौगात

गुजरात को मिलेगी 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर पावर प्लांट की सौगात

गांधीनगर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 फरवरी को गुजरात के दौरे पर हैं और अपनी इस यात्रा के दौरान एक बार फिर वे गुजरात वासियों के लिए हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं। फरवरी महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री गुजरात की जनता को विकास कार्यों का उपहार देने जा रहे हैं। हाल ही में 10 फरवरी को प्रधानमंत्री ने वर्चुअली लगभग 1 लाख से अधिक आवासों का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात दौरे पर राज्य के साउथ जोन के 11 जिलों में 12 विभागों के 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

700 मेगावाट की क्षमता वाला न्यूक्लियर पॉवर प्लान्ट

प्रधानमंत्री द्वारा जनता को समर्पित किए जाने वाले विकास कार्यों में तापी के काकरापार में स्थित दो नए न्यूक्लियर प्लान्ट का उद्घाटन प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। 700 मेगावाट की क्षमता वाले यह न्यूक्लियर पॉवर प्लान्ट स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा का उपयोग कर राज्य को शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन की प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ाएगा। गुजरात में भारत के पहले स्वदेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र, काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएपीपी-3) में यूनिट-3 का उद्घाटन भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किया गया यह प्रेशराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वदेशी नवाचार और अत्याधुनिक सुरक्षा उपायों का उदाहरण है।

वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे

पूरे राज्य में मजबूत रोड-नेटवर्क उपलब्ध कराना गुजरात सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। इस दिशा में राज्य के वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे तीन भागों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसमें पहला भाग लगभग 31 किलोमीटर लंबा मनुबर से सांपा है जिसे 2400 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है। इसी प्रकार, दूसरा भाग लगभग 32 किलोमीटर लंबा सांपा से पादरा है जिसे 3200 करोड़ से अधिक की लागत से और तीसरा भाग लगभग 23 किलोमीटर लंबा पादरा से वडोदरा है, जिसे 4300 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है। इस तरह से 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की एनएचएआई की विकास परियोजनाएं प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे।

सूरत महानगर पालिका के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी सूरत महानगर पालिका, सूरत अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी और ड्रीम सिटी के विकास कार्यों को मिलाकर 5000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भी शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। इसमें 3000 करोड़ से अधिक की लागत से 41 विकास कार्यों का शिलान्यास होना है और 2000 करोड़ से अधिक की लागत से 18 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन होना शामिल है। लोकार्पण होने वाले कार्यों में 840 करोड़ की लागत से 50 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करना, 597 करोड़ की लागत से निर्मित तापी शुद्धीकरण प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्य ओर 49 करोड़ की लागत से निर्मित ड्रीम सिटी लिमिटेड के विभिन्न कार्य तथा शिलान्यास होने वाले कार्य में 924 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली जल आपूर्ति योजना, 825 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले कन्वेन्शनल बैराज, सूरत अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी विस्तार के विविध गांवों में नल से जल योजना के तहत 480 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली जल आपूर्ति योजना आदि कई विकास कार्य शामिल हैं।

10 विभिन्न विभागों के 5400 करोड़ रुपये के प्रकल्प

प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे पर गुजरात के साउथ जोन के 11 जिलों वडोदरा, नवसारी, भरुच, तापी, वलसाड, पंचमहाल, सूरत, छोटाउदेपुर, दाहोद, महिसागर, और नर्मदा में 10 विभिन्न विभागों के 5400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भी लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इन जिलों में ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स, मार्ग और मकान, जल संसाधन और जल वितरण, आदिजाति विकास, श्रम और रोजगार विभाग, गृह, शहरी विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, और भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के 55 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया जाना है। इसके अलावा लोकार्पण-शिलान्यास की इस लंबी श्रृंखला में रेलवे के भी 1100 करोड़ से अधिक के विकास कार्य शामिल हैं। रेलवे की इन परियोजनाओं से दक्षिण गुजरात के कई जिले लाभान्वित होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर