Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसएमपी में गर्मी का कहर: दतिया देश में सबसे गर्म शहर, डिंडोरी-छिंदवाड़ा...

एमपी में गर्मी का कहर: दतिया देश में सबसे गर्म शहर, डिंडोरी-छिंदवाड़ा में हुई बारिश

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिले गर्मी की तपिश झेल रहे हैं। प्रदेश का दतिया रविवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां पारा 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को भी यहां का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, भिंड में भी तापमान 46 डिग्री रहा। वहीं, ग्वालियर-गुना में भी रिकार्ड तोड़ गर्मी रही। यहां तापमान रिकॉर्ड 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों शहर पिछले साल से भी गर्म रहे। साथ ही भोपाल, इंदौर और उज्जैन सीजन के सबसे गर्म शहर रहे। भोपाल में 43 डिग्री, इंदौर में 43.1 डिग्री और उज्जैन में पारा 44 डिग्री रहा। जबलपुर में तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। वहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। जो मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश में कहीं तेज गर्मी पड़ रही है तो कहीं बारिश-आंधी दौर है। खासकर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश-आंधी हो रही है। उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में तापमान बढ़ रहा है।

प्रदेश के छतरपुर जिले के दो शहर खजुराहो और नौगांव में भी भीषण गर्मी रही। शनिवार को नौगांव में पारा 45.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, खजुराहो में 44.8 डिग्री रहा। टीकमगढ़, रतलाम, शाजापुर और धार में तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। वहीं, खरगोन, शिवपुरी, दमोह, सतना, खंडवा और सागर भी गर्म रहे। यहां तापमान 43 डिग्री से 43.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 22 मई तक ग्वालियर-चंबल के साथ निमाड़ के जिलों में भी गर्म हवाएं यानी लू चलने की संभावना जताई है।

छिंदवाड़ा में अचानक रविवार शाम करीब 5 बजे तेज हवा के साथ कुछ देर बारिश हुई। आंधी से लालबाग में निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग का हिस्सा भरभराकर गिर गया। पड़ोस में बने घर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, डिंडोरी के गाड़ासरई में रविवार को आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। इस दौरान एक पेड़ गिरने से जाम लग गया। वहीं, दतिया में दोपहर में आंधी चली।जबकि प्रदेश के दक्षिणी दमोह, उत्तरी जबलपुर और कटनी में रात में बारिश होने के आसार है। धार, मुरैना, उत्तरी छतरपुर, अनूपपुर के अमरकंटक, सीधी, सिंगरौली और पूर्वी डिंडोरी में भी हल्की गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

प्रदेश में आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि 20 मई को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में हीट वेव यानी, गर्म हवाओं का अलर्ट है। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। 21 मई को खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं, 22 मई को ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में लू चलने के आसार है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर