Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसमानव तस्करी एवं अंग प्रत्यारोपण मामला: फोर्टिस अस्पताल के दो चिकित्सक गिरफ्तार

मानव तस्करी एवं अंग प्रत्यारोपण मामला: फोर्टिस अस्पताल के दो चिकित्सक गिरफ्तार

जयपुर (हि.स.)। जवाहर सर्किल पुलिस थाना में मानव तस्करी एवं अंग प्रत्यारोपण के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोर्टिस अस्पताल के दो चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित चिकित्सकों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर सर्किल पुलिस थाना में मानव तस्करी एवं अंग प्रत्यारोपण के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोर्टिस अस्पताल मालवीय नगर के नेफ्रोलॉजिस्ट चिकित्सक जितेन्द्र गोस्वामी और यूरोलॉजिस्ट चिकित्सक संदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दोनों चिकित्सकों से पूछताछ चल रही है और पूछताछ में कई खुलासे होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर