Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसदेश में फिर सामने आये 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के...

देश में फिर सामने आये 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नये मामले

देश में ठंड के मौसम की आमद के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने लगी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 50,356 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 84,62,080 पर पहुंच गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 577 लोगों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1,25,562 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 53,920 लोग स्वस्थ हुये हैं। वहीं अब तक 78,19,886 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 92.41 प्रतिशत हो गई है। वहीं देश में अब कोरोना के सिर्फ 516632 मामले बचे हैं जो कुल मामलों का 6.10 प्रतिशत है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर